Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआतंकी हमले के विरोध में निकाली रैली

आतंकी हमले के विरोध में निकाली रैली

जैतीपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना से पूरे क्षेत्र में रोष व्याप्त है। इसी को लेकर शुक्रवार को राजेश्वरी देवी बाबूराम इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने कस्बे में रैली निकाली।पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से देने की मांग की। विद्यार्थियों ने सुबह प्रार्थना के दौरान दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इसके बाद कस्बे में आतंकवाद के खिलाफ रैली निकालकर विरोध जाहिर किया। बच्चे हाथों में तख्ती लिए हुए थे,जिसपर आतंकवाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखा हुआ था। बच्चों ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद का भी नारा बुलंद किया।इस दौरान अभिषेक मिश्रा, रूपेश ,अंजुल, संजीव शर्मा, सहदेव मिश्रा, जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments