उतरौला/बलरामपुर/(राष्ट्र की परम्परा)।उतरौला कस्बे के चौराहों पर टैम्पों ई-रिक्शा चार पहिया वाहनों समेत बड़े वाहनों का कब्जा है ।जिससे बाइक सवार व साइकिल सवार समेत पैदल राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।कस्बे के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे में फुटपाथ पर वाहनों समेत ठेलिया दुकानदार भी कब्जा जमाए हुए हैं।जिससे तेज गति से निकलने वाले वाहनों से दुर्घटना का खतरा बना रहता है।जीप टैक्सी व टैम्पू संचालक चौराहे के मुख्य सड़कों से सवारियां भरते हैं रोड पर खड़े वाहनों की वजह से पैदल,साइकिल व बाइक सवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वहीं ट्रकों व चार पहिया वाहनों की चपेट में आए दिन बाइक व साइकिल सवार आ जाते हैं और दुर्घटना के चलते जान गंवा देते हैं।अभी हाल ही में बड़़हरी निवासी साइकिल सवार पूर्व प्रधान राधेश्याम को ट्रक ने कुचल दिया था।
सड़कों पर बेतरतीब वाहनों के खड़े होने से अक्सर समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
More Stories
वीर बाल दिवस संगोष्ठी का आयोजन
भव्य होगा छठा सरस सलिल भोजपुरी सिने अवॉर्ड’
सिकंदरपुर में भू माफिया सक्रिय – विधायक