ई -कवच एप पर दर्ज होंगी सभी स्वास्थ्य सेवायें ,मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में होगा सुधार
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर के रामनगर खजूरी में ई कवच एप पर परिवार का सर्वेक्षण करती आशा निर्मला पांडेय,संगिनी दीप्ति पांडेय,अगर आपको बच्चे को टीका लगवाने की तारीख याद नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है। इसके लिए ई-कवच एप अब पहले से ही आपको मैसेज भेज देगा। साथ ही गर्भवती की जांच,परिवार नियोजन के साधन के अलावा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की सूचना भी इसी एप से मिल जाएगी।इतना ही नहीं स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित लाभार्थी की जानकारी भी यह एप स्वतः अपडेट कर देगा।इसकी निगरानी स्वास्थ्य कर्मी से लेकर जिला व प्रदेश के आला अधिकारी भी कर सकेंगे। इस नई पहल से जहां एक ओर सभी तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बदेगी वहीं लाभार्थियों को समय से गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं भी मिल सकेंगी।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी प्रत्येक परिवार का सर्वेक्षण ई कवच एप पर कर रहे हैं।इनमें टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच, प्रसव सेवा, परिवार नियोजन सहित सभी स्वास्थ्य सेवाओं को शामिल किया गया है।एप प्रतिदिन शाम 7 बजे सभी सूचनाओं को स्वतः अपडेट कर देता है। सूचनाएं अपडेट होते ही सभी लाभार्थियों की एक सूची बन जाती है। इसके जरिए किसको कौन सी स्वास्थ्य सेवा मिल चुकी है और आगे कौन सी स्वास्थ्य सेवा देनी है की जानकारी मिल जाती है। उन्होने बताया इस प्रयास से योजना बनाने में मदद मिलेगी व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।आभा आईडी रखेगी सभी के सेहत का ख्याल -डीसीपीएम मो0 राशिद ने बताया कि ई कवच में मौजूद आभा आईडी में परिवार के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य का विवरण दर्ज किया जा रहा है। यह आईडी आधार से लिंक रहेगी।जब भी व्यक्ति किसी सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए जाएगा,चिकित्सक उसकी बीमारी,जांच रिपोर्ट ,दवाएं आदि की जानकारी आभा आईडी के माध्यम से एप पर दर्ज कर देंगे।इससे व्यक्ति को पूरे जीवन काल में इलाज का रिकार्ड अलग से नहीं रखना पड़ेगा। साथ ही पूर्व में किए गए इलाज की जानकारी दर्ज रहने पर चिकित्सक को भी इलाज करने में सहूलियत मिलेगी।
सबको मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं–पयागपुर के बीपीएम अनुपम शुक्ल ने बताया कि सर्वे के दौरान यदि कोई व्यक्ति या परिवार छूट जाता है ।और वह बाद में किसी सरकारी अस्पताल में जांच या इलाज के लिए जाता है तो वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी ई कवच एप पर उसका विवरण दर्ज कर देंगे। विवरण दर्ज होते ही लाभार्थी के क्षेत्र की आशा व एएनएम को भी इसकी सूचना स्वतः हो जाएगी। इस तरह वह स्वास्थ्य सेवाओं की मुख्य धारा से जुड़ जाएगा ।
यह होगा सुधार –
सूचकांकों की गुणवत्ता में सुधार होगा/स्वास्थ्य सेवाओं की योजना बनाने व समय पर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में मदद मिलेगी/स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ड्यू लिस्ट स्वतः अपडेट रहेगा/स्वास्थ्य सेवाओं की सूचना लाभार्थी के मोबाइल पर स्वतः पहुंच जाएगी/मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार होगा/परिवार नियोजन की सेवाएं समय से उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी/स्वास्थ्य योजनाओं के संचालन में आसानी होगी/मानव संपदा के उपयोग में वृद्धि होगी।
इनको होगा फायदा–गर्भवती व धात्री महिलाओं को,परिवार नियोजन के लाभार्थियों को/पांच वर्ष से छोटे बच्चों को/गैर संचारी रोगों से ग्रसित व्यक्तियों को होगा।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती