
गालीबाज तहसीलदार की बर्खास्तगी की मांग
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। पत्रकार समन्वय समिति ने जिलाधिकारी, गोरखपुर द्वारा गालीबाज सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह के विरुद्ध की गई ऑफिस अटैच की कार्यवाई पर असंतोष व्यक्त किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने तहसीलदार को बर्खास्त करने और उनकी सेवा पुस्तिका में प्रतिकूल प्रविष्टि करने की मांग की है। ज्ञात हो कि पत्रकार पवन कुमार गुप्ता ने सदर तहसीलदार के कार्यालय की अनियमितता को अपने समाचार पत्रों में प्रकाशित किया था। जिससे तहसीलदार ने उन्हें फोन कर भद्दी गालियां दीं। इसको लेकर पत्रकारों और अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला और तहसीलदार का ऑडियो सुनाया। जिस पर जिलाधिकारी ने आरोपी तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया। लेकिन संगठन इस कार्यवाई को नकाफी मानते हुए आरोपी के निलंबन की मांग की है।
संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. सतीश चन्द्र शुक्ला, मण्डल प्रभारी कृष्णचन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा व सदर तहसील अध्यक्ष बबलू कुमार ने भी आरोपी तहसीलदार के निलंबन की मांग की है। इस प्रकरण को लेकर अलग-अलग जिलों के पत्रकारों के विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन, धरना और प्रदर्शन लगातार जारी है।
More Stories
अधिकारी जिम्मेदारी से करे अपने दायित्वों का निर्वहन: डीएम
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
विद्युत के मामलों हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन: एडीजे