
मेन गेट तोड़ कर अंदर घुसे, दरवाजा टूटने को परिवार ने समझा पटाखे की आवाज
बलिया( राष्ट्र की परम्परा) दिपावली की रात चोरों ने ग्राम सभा अमांव में परिवार के सदस्यों को उनके कमरों में बंद कर एक कमरे से लाखों रुपए के गहने पर हांथ साफ कर दिया।
मो अमजद अली के तीन लड़के हैं, बड़े लड़के इम्तियाज गुड़गांव में मारुति में नौकरी करते हैं और अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं।घर पर अमजद अपने दो बेटों के साथ रहते हैं। दिपावली की रात अमजद और दो बेटे अपने अपने कमरों में सोए थे।रात में कभी चोर मेनगेट को तोड़ कर घर में घुसे और सबको अपने अपने कमरों में बाहर से बंद कर दिया तथा इम्तियाज के कमरे का ताला तोड़ कर अंदर घुसे तथा 2 सेट हार, 1 चेन,4 अंगूठी, नथिया मांग टीका,20 नाक कील,झुमका, 4 टप, कंगन और एक कपड़े से भरा सूटकेस चुरा लिया।
परिवार के लोग सुबह अजान के लिए उठे तो सबका दरवाजा बंद मिला। चिल्लाने पर शौच के लिए जा रही एक महिला ने शोर सुनकर दरवाजा खोला। बाहर निकल कर सबने देखा कि इम्तियाज के कमरे का ताला टूटा है और अंदर आलमारी तथा पलंग भी टूटा हुआ था। परिवार के लोगों ने 102 ओर नरहीं पुलिस को सूचना दिया। मौके पर नरहीं पुलिस ने पहुंच कर मुआयना किया। गांव के लोगों को खेत में चोरी गया सूटकेस भी मिला हालांकि उसमें से सारा सामान गायब था।
More Stories
प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, पुलिस ने बचाई जान
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर
बिधियानी रोड पर पैचिंग कार्य शुरू, राहगीरों को मिलेगी राहत