एजेंसी ऋषि सुनक पर ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को सुधारने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। पिछले कुछ दिनों से ब्रिटेन की राजनीतिक हालात ही खराब है जिसे स्थिर करने की भी जिम्मेदारी ऋषि सुनक की ही ऊपर होगी। ऋषि सुनक बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री रह चुके हैं। कोरोना महामारी के दौरान ऋषि सुनक के कार्यों की खूब सराहना की गई थी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस में उनका नाम सबसे आगे चल रहा था। आज उनके नाम पर फैसला हो गया। भारत के लिए ऋषि सुनक का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनना किसी दिवाली गिफ्ट से कम नहीं है।
इससे पहले लिज ट्रस से पीछे रहने की वजह से वह प्रधानमंत्री नहीं बन सके थे। ऋषि सुनक को 180 से ज्यादा सांसदों का समर्थन मिला। पेनी मोरडॉन्ट समर्थन में काफी पीछे रह गई। जिसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। खबर के मुताबिक 28 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं। इससे पहले बोरिस जॉनसन भी प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर हो गए थे। इसके बाद से यह तय माना जा रहा था कि ऋषि सुनक ही ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद लिज ट्रस ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी थीं। हालांकि उन्होंने भी 45 दिनों में ही इस्तीफा दे दिया।आपको बता दें कि ऋषि सुनक भारतीय उद्योगपति नारायण मूर्ति के दामाद हैं।
More Stories
विधायक बने ड्राइवर, चालक दुल्हा
अभियान,सामुदायिक कार्यक्रम व चर्चाएं आयोजित कर पीड़ितों में जागरूकता लाएं
नवाब मलिक के कार्यालय का उद्घाटन