July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तहसील क्षेत्र के विभिन्न एकेडमी द्वारा हुआ भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

भाटपार रानी/बनकटा देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के स्थानीय उपनगर स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान ज्ञान कुंज एकेडमी एवं तहसील क्षेत्र के बनकटा विकास खण्ड क्षेत्र स्थित बनकटा भैंसही स्थित जीवन ज्योति पब्लिक में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विशाल विज्ञान कला प्रदर्शनी आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज्ञानकुंज एकेडमी के छात्रों ने विविध प्रकार के मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए जिसमें न्यूरॉन, 3- डी DNA मॉडल, चंद्रयान 3, ब्रह्मोस मिसाइल, हृदय प्रणाली, जल संरक्षण, श्वसन तंत्र, पवन चक्की, हाइड्रोलिक क्रेन, एचआईवी, टीबी वायरस, रोबोटिक्स, जेनरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी, ATM मशीन, वैक्सीन, फोरकास्ट, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट विलेज, क्लीन एनर्जी, टाइफाइड टेस्टिंग मशीन, सोलर सिस्टम, हिटर, विद्युत ट्रेन, सोलर सिस्टम, हाइड्रोलिक मिसाइल, माइक्रोस्कोप, स्ट्रक्चर ऑफ हार्ट आदि का शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया वहीं बनकटा विकास खण्ड क्षेत्र के जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में विज्ञान दिवस का भव्य आयोजन किया गया जहां भैंसही स्थित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में 28 फरवरी 025 शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न किया गया।प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्रों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं रचनात्मकता का अद्भुत परिचय दिया। जहां छात्रों ने विभिन्न वैज्ञानिक मॉडलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में उत्सर्जन तंत्र, हाइड्रोलिक ब्रिज, सिस्मोग्राफी, वॉटर हीटर, रूम हीटर, अपशिष्ट जल शोधन, ज्वालामुखी, स्टीम इंजन, अम्लीय वर्षा, मानक शहर मॉडल, 3D होलोग्राम, वैक्यूम क्लीनर, जल शुद्धिकरण यंत्र, सौरमंडल, न्यूटन डिस्क, ग्रीनहाउस प्रभाव, प्रकाश संश्लेषण, जलविद्युत, एटीएम, पवन चक्की एवं प्रदूषण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित मॉडलों की प्रस्तुति दी गई। तकनीक के नवीन पहलुओं को उजागर किया गया, साथ ही पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास और ऊर्जा संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया जो बदलते जलवायु परिदृश्य में इन वैज्ञानिक आविष्कारों का विशेष महत्व है।प्रधानाचार्य श्री मदन मोहन द्विवेदी द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने के उद्देश्य एवं महत्व से अवगत कराया गया।डॉ. सी. वी. रमन की ऐतिहासिक खोज और उनके योगदान छात्रों को साझा कर वैज्ञानिक अध्ययन और अनुसंधान के प्रति प्रेरित किया गया।समारोह में प्रमुख रूप से पूर्व कैप्टन द्विजेंद्र पांडेय,दीपक श्रीवास्तव (पूर्व प्रधानाचार्य)डॉ. विजय सिंह, डॉ. मानवेंद्र चतुर्वेदी (PSC), अनिल यादव (प्रधान संघ अध्यक्ष), अनिल सिंह तोमर (प्रधान), रामनरेश सिंह (पूर्व इंजीनियर), अमित दुबे (दुबे इस्टेट), घनश्याम सिंह, राजेश यादव आदि शामिल रहे । वहीं भाटपार रानी में ज्ञानकुंज एकेडमी में आज के इस भव्य विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि रहे विद्युत उपखण्ड अधिकारी भाटपार रानी अभिषेक कुमार, एवं विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य व म. मो. मा. इण्टर कालेज के जीव विज्ञान के प्रवक्ता प्रदीप चौरसिया तथा विद्यायल के वरिष्ठ अभिभावक अवनीश मिश्र रहे। यहां पर कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओ अभिषेक कुमार तथा प्रबंधक राजेश कुमार सिंह के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट व मॉडल का अवलोकन किए तथा भूरी- भूरी प्रशंसा किया। बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ अपनी सृजनशीलता दिखाने के लिए प्रेरित भी किया गया है। वहीं बच्चों को संबोधित करते हुए प्रदीप चौरसिया ने कहा कि मेरे और प्रबंधक जी द्वारा जिन उद्देश्यों से संस्था की नींव डाली गई थी आज बच्चों के बेहतर प्रदर्शन को देखकर आज हृदय प्रफुल्लित हो उठा है।जिस उद्देश्य से विद्यालय की नींव डाली गई वो आज सफल होता दिख रहा है।मुख्य अतिथि श्री अभिषेक कुमार एसडीओ विद्युत भाटपार रानी ने ने कहा कि मैं बच्चों की प्रतिभा को देखकर इतना खुश हूँ मैं इन्हें जीवन में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान करता हूँ। बच्चों के प्रदर्शन से ऐसा लगता है कि वे विज्ञान में रुचि रखते एवं इसमें सफल होने की पूरी निश्चितता है उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों को अपनी कल्पनाशक्ति एवं तकनीकी कौशल को प्रस्तुत करने का अवसर देता है। इसके लिए उन्होंने विद्यालय प्रबंधन एवं अध्यापक गण की प्रशंसा की। आखिर में विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने समस्त आगत अतिथियों का आभार प्रकट किया साथ ही बच्चों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। व आश्वत किया कि उनके विकास के लिए जो भी आवश्यकताएं होंगी उसे पूरा करने को सदैव विद्यालय परिवार तत्पर रहेगा।कार्यक्रम संचालन विद्यालय प्रधानाचार्य श्री धनंजय पाण्डेय जी के द्वारा किया गया। वहीं इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहें।