
प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने आज आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने जिला होम्योपैथिक अधिकारी एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी से विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि चिकित्सक समय से अस्पताल पहुंचकर मरीजों का उपचार करें तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से समन्वय कर किराये पर संचालित सभी आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी अस्पतालों की भूमि चिन्हित कर ली जाए। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार होली एवं शादियों के मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। किसी भी व्यापारी को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाना चाहिए। बैठक में जिला होम्योपैथिक अधिकारी सुरेश गौड़, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी आनंद सिंह कुशवाह, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी एवं जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी उपस्थित थे।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न