February 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मोटरसाइकिल चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। फरेंदा थाना क्षेत्र के सिधवारी में स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ी मोटरसाइकिल भोर में चोरी हो गई। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फरेंदा थाना क्षेत्र के अलहदियां महदेवा निवासी सोनू यादव रात 7:35 बजे पेट्रोल पर मोटरसाइकिल खड़ी कर चार पहिया वाहन से बारात में शामिल होने सिद्धार्थ नगर चले गए। सुबह जब वापस आया तो मोटरसाइकिल पेट्रोल पंप से गायब मिली। जानकारी करने पर भी कहीं पता नही चला। सीसीटीवी कैमरा देखने पर एक व्यक्ति हेलमेट लगाकर पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल चोरी करते देखा गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया।