
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l गोंड जाति के जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर खुलेआम रिश्वत की मांग का आरोप लगाते हुए ग्राम रामपुर बुजुर्ग व ग्राम अनुआपार के लेखपाल के खिलाफ शपथ पत्र के साथ उपजिलाधिकारी को पत्र सौंपा जांच की मांग की । सलेमपुर तहसील में गोंड जाति का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्राम रामपुर बुजुर्ग के लेखपाल द्वारा एक जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 5000 रुपए व ग्राम अनुआपर के लेखपाल द्वारा एक जाति प्रमाण पत्र के लिए 1200 रुपए का रिश्वत मांगने का आरोप लगा यह भी कहा कि पैसा नहीं देने पर धमकी दे रहे है कि आप लोगो का जाति प्रमाण पत्र हम नहीं बनाएंगे जो करना है मेरे खिलाफ कर लीजिए ।उक्त आरोप संजय कुमार गोंड ने तथा मनोज गोंड ने शपथ पत्र देकर आरोप लगाया है और जांच की मांग की है जिसपर उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार सलेमपुर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने को आदेशित किया ।
क्या है जाती प्रमाण पत्र बनाने की प्रकिया –
उत्तर प्रदेश गोंड जाति का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म के साथ फोटो, ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत निवास प्रमाण पत्र ,1356 की नकल, सेजरा माता, पिता, रिश्तेदार का जाति प्रमाण पत्र छाया काफी एक आवेदक का शपथ पत्र के साथ तहसीलदार महोदय से इंडोज करवा कर देना होता है। यह सब प्रक्रिया करने के बाद लेखपाल, कानूनगो रिपोर्ट लगाते हैं यही रिपोर्ट लगाने है । इसके बाद तहसीलदार का हस्ताक्षर होता है। अब रिपोर्ट लगे हुए फॉर्म को अब किसी सहज जन सेवा केंद्र पर ऑन लाइन होगा। फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सबका रिपोर्ट लगता है । इस पूरी प्रक्रिया में आवेदक को सबके पास जाकर अपने आवेदन पर रिपोर्ट लगाने के लिए अनुरोध करना पड़ता है ।
More Stories
मतदाता सूची के लिए उपजिला अधिकारी में राजनैतिक दलों के साथ बैठक किया
बांसडीह विधायक का बयान पार्टी की मंशा के विपरीत
जनपद स्तरीय तीन दिवसीय किसान मेला , प्रदर्शनी हुआ सम्पन्न