July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया हज़रत दादा मियां रह० का 103वां सालाना उर्स

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)
हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक कस्बा फखरपुर की प्रसिद्ध दरगाह हज़रत समसाम अली चिश्ती उर्फ दादा मियां रह0 का 103वां सालाना उर्स बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। उर्स में महफिल ए समा कव्वाली के प्रोग्राम में कव्वाल चांद कादरी अफजाल चिश्ती (दिल्ली) ने देश भक्ति कव्वाली ‘मेरी जान जाए वतन के लिए’ गाकर सभी को देश पर मर मिटने का जज्बा बढ़ाया तो सभी जायरीन खुशी से झूम उठे। इस उर्स की जे़रे सदारत हाजी हाफिज सैय्यद असगर अली अशर्फी,ब्लाक प्रमुख रणवीर सिंह मुन्ना,हाजी इम्तियाज अली लड्डन नेता, हाजी नईम खां (छोटे खा), वसी अहमद ठेकेदार, नूरुद्दीन खान ने की। उर्स के दौरान तमाम जायरिनों ने हजरत के रोजे पर पहुंचकर चादर व गागर पेश की और मुल्क की तरक्की और अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी। उर्स कमेटी द्वारा मेले में आए तमाम जायरिनों के लिए के लिए लंगर खाने का भी इंतजाम किया गया जिसमें बाहर से आए हुए तमाम मेहमानों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। इस दौरान मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही जगह जगह पुलिस बल मुस्तैदी के साथ तैनात रहे। हजरत दादा मियां के उर्स में आए तमाम जायरिनों को उर्स की इंतजामियां नौजवान कमेटी सरपरस्त रिजवान खान (बब्लू),हासिर खान (नमून) प्रधान माधवपुर,अध्यक्ष वाजिद खान,उपाध्यक्ष शेख नदीम अहमद,महासचिव रिजवान खान रिज्जु,सचिव सैय्यद अरशद अली, सलाहकार डॉ जफीर अहमद,सदस्य रिजवान अहमद खान,शेख कय्यूम अली,तुफैल खां,मन्नान खान,शेख अतीक अहमद, साजिद खान,अदील खान, मतीन अली,हन्नान खान, सईद खान (मीडिया प्रभारी), शकील खान प्रधान,शेख नासिर अली,शेख तारीक अली,मौलाना रईस खान, सैय्यद शेर अली,फैजान अली एडवोकेट,नईम खान, मोबीन खान,शेख जुबेर अहमद,इरफान खान सहित कमेटी के सभी सदस्यों ने उर्स में आए हुए तमाम जायरिनों का तहे दिल से इस्तकबाल किया व पुलिस प्रशासन की भी सराहना की।चार दिवसीय सालाना उर्स के दौरान नौजवान कमेटी द्वारा थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा सहित पुलिस सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को साफा बांधकर सम्मानित किया। इस दौरान थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा व ब्लाक प्रमुख रणवीर सिंह मुन्ना ने उर्स की इंतजामियां नौजवान कमेटी की पीठ थपथपाई और देश भक्ति कव्वाली तथा शांतिपूर्वक आयोजन के लिए मेला कमेटी को बधाई दी।