
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) तहसील कैसरगंज अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम बघहिया व बेलहरी के लगभग 1690 व्यक्तियों को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह व पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा कैसरगंज तहसील मुख्यालय पर राशन किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सिंह व पूर्व सहकारिता मंत्री वर्मा ने कहा कि सभी पात्र बाढ़ प्रभावित लोगों को राशन किट का वितरण किया जायेगा। बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी। बाढ़ के कारण फसलों की हुई क्षति के आकलन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। शीघ्र ही किसानों को फसल क्षति के प्रतिपूर्ति का भुगतान कर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं सभी बाढ़ प्रभावित लोगों को हर सम्भव सहायता प्रदान की जाय। बाढ़ से पीड़ित लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। इस अवसर पर एसडीएम कैसरगंज महेश कुमार कैथल सहित गौरव वर्मा, सुबेद वर्मा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न