27 से होगा पी डी ए चर्चा अभिया-विजय रावत
भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को बरहज विधान सभा के भलुअनी ब्लाक के गांधी चौक पर पी डी ए जागरूकता सप्ताह तैयारी के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, इस दौरान बडे पैमाने पर लोगों ने हस्ताक्षर अभियान मे भाग लिया। इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा की जिस तरह से लोगों का झुकाव पी डी ए समाज की तरफ़ हो रहा है उससे यह साबित हो गया है की आने वाली सरकार अब सपा की होगी, और जब सपा की सरकार होगी तभी पी डी ए का विकास होगा। हम लोग लगातार पाँच दिन से बरहज विधान सभा मे कार्यक्रम सफल बनाने के लिए जन जागरण पद यात्रा व हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एन पी यादव व राम जोगेन्द्र भारती ने कहा की सत्ताईस जनवरी से पी डीए चर्चा कार्यक्रम का शुभारंभ पुरे प्रदेश मे हो रहा है जिसकी सफलता के लिए यह हस्ताक्षर अभियान बरहज मे चलाया जा रहा है, आप सभी से अपिल है की प्रदेश व देश मे आता ताई विकास विरोधी भाजपा सरकार को हटाने के लिए एक होकर समाजवादी पार्टी को मजबुती दे, जिससे क्षेत्र व प्रदेश का विकास हो सके। इस दौरान मुख्य रूप से युवजन सभा ज़िलाध्यक्ष रणवीर यादव, सत्येन्द्र उर्फ़ सत्या यादव, बलवन्त यादव, राम जोगेन्द्र भारती, राजु पटेल, इमामुदीन खा, राकेश मद्देशिया, सुनिल विश्वकर्मा, अमरनाथ, सजय कुमार यादव, मुबारक, राजेश पटेल इत्यादि लोग उपस्थित थे।
More Stories
देशी तमंचे और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
युवती से पहले किया दुष्कर्म ,वीडियो दिखा करता था ब्लैक मेल
दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदनों में संशोधन करें छात्र