- मासूम बच्चों पर ज्यादा असर
- प्रभावित इलाकों में इमरजेंसी, 2019 में वुहान से निकला था कोविड-19
बीजिंग (ए)। कोविड-19 के 5 साल बाद चीन में फिर एक बार नया वायरस का संक्रमण फैल रहा है। इसके लक्षण भी कोरोना वायरस की तरह ही है। इस नए वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है। जो कि एक RNA वायरस है। वायरस से संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई दे रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। इनमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
चीन के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के मुताबिक इसके लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और गले में घरघराहट शामिल हैं। HMPV के अलावा इन्फ्लुएंजा ए, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और कोविड-19 के केस भी सामने आ रहे हैं। इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है।
दावा किया जा रहा है कि चीन में कई जगहों पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में मरीजों की फोटो पोस्ट करते हुए दावा किया गया है कि चीन ने वायरस के फैलने के बाद कई जगहों पर इमरजेंसी घोषित कर दी है। दावे के मुताबिक अस्पतालों और श्मशान घाटों में भीड़ बढ़ रही है।
हालांकि, चीन की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है। द स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक CDC ने पहले से अस्थमा और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों में संक्रमण का खतरा ज्यादा होने की बात कही है। खांसने और छींकने से वायरस के फैलने का खतरा अधिक है। वायरस का असर ज्यादा होने पर इससे ब्रोंकाइटिस और निमोनिया भी हो सकता है।
वहीं रॉयटर्स के मुताबिक चीन इससे निपटने के लिए एक निगरानी सिस्टम की टेस्टिंग भी कर रहा है।
HMPV बार 2001 में हुई थी पहचान-
HMPV वायरस की पहचान पहली बार 2001 में हुई थी। एक शोधकर्ता ने सांस की बीमारी से जूझ रहे बच्चों के सैंपल में इस वायरस का पता लगाया था। हालांकि, ये वायरस पिछले 6 दशकों से मौजूद है। ये वायरस सभी तरह के मौसम में वातावरण में मौजूद होता है, लेकिन इसके सबसे ज्यादा फैलने का खतरा सर्दियों में होता है।
HMPV:
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, एक प्रकार का वायरस है। जो मानव शरीर में संक्रमण पैदा कर सकता है। यह वायरस श्वसन प्रणाली को प्रभावित करता है और इसके लक्षण फ्लू जैसे होते हैं।
HMPV के लक्षण:
- खांसी
- बुखार
- नाक बंद होना
- सांस लेने में तकलीफ
- गले में खराश
- सिरदर्द
- थकान
HMPV के संक्रमण के कारण: - वायरस के संपर्क में आना
- संक्रमित व्यक्ति के साथ निकट संपर्क
- वायरस से संक्रमित सतहों को छूना
- वायरस के संक्रमित व्यक्ति के द्वारा छोड़े गए ड्रॉपलेट्स के संपर्क में आना
HMPV के संक्रमण से बचाव के उपाय: - हाथों को नियमित रूप से धोना
- मास्क पहनना
- संक्रमित व्यक्ति से दूर रहना
- वायरस से संक्रमित सतहों को साफ करना
- टीकाकरण
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि HMPV एक सामान्य वायरस है और इसके लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं। हालांकि, यदि आपको लगता है कि आप HMPV से संक्रमित हैं, तो आपको तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज