गोंडा (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद के विकासखंड मनकापुर-मुजेहना के संयुक्त क्षेत्र अंतर्गत अंधियारी-जिगना संपर्क मार्ग पर गड्ढा मुक्त करने के नाम पर विभागीय मिली भगत से खानापूर्ति की जा रही है,जिससे रोड पर गड्ढे ढकने की बजाय उभरते नजर आ रहे हैं। जबकि अंधियारी जिगना संपर्क मार्ग को गड्ढा मुक्त करने के लिए सरकार ने लाखों रुपए का बजट जारी करते हुए कार्य योजना को अमली जामा पहनाने का खाका तैयार किया था लेकिन जिम्मेदार लोगों द्वारा सड़क को गड्ढा मुक्त के नाम पर लीपा पोती करके धन को डकारा जा रहा है। जिससे सड़क की दशा सुधारने के बजाय और बिगड़ती जा रही है। और रोड पर छरि्यां ही छर्रियां नजर आ रही हैं।वही इस संबंध में जब पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को मोबाइल नंबर पर फोन करके उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो कई बार वेल जाने के बाद फोन रिसीव नहीं हुआ। जिससे उनका पक्ष नहीं जाना जा सका। लेकिन क्षेत्रीय लोगों सहित आम राहगीरों की माने तो कई लोगों का कहना है कि अंधियारी से जिगना के बीच की दूरी लगभग 4 किलोमीटर की है और इससे आगे भी राजापुर के शरहद तक सड़क को गड्ढा मुक्त कराने का बजट आया था और कार्य भी लगा है,लेकिन,गड्ढा मुक्त के नाम पर खाना पूर्ति करके धन डकारने की योजना चल रही है। जिससे उक्त रास्ते को तय करने के पहले एक बार सोचना पड़ता है, कि इस मार्ग पर जाने के बाद नवईयत क्या होगी। आम लोगों का मानना है कि सरकार ने जनता की समस्या को देखते हुए टूटी-फूटी रोड के लिए बजट जारी करके गड्ढा मुक्त करने का पैसा जारी किया था लेकिन विभाग की मिली भगत से जिम्मेदार गड्ढा मुक्ति के नाम पर खाना पूर्ति करके सरकारी धन को मनमाने ढंग से डकारने में लगे हैं।जिससे एक तरफ सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है वहीं दूसरी तरफ आम जनता के हक पर डाका पड़ रहा है। और जिम्मेदार अधिकारी मौन साधना में मस्त हैं।
More Stories
ग्रामीणों के एकतरफा समर्थन से कोटे की दुकान समूह को आवंटित
पब्लिक पुलिस मीडिया न्यूज का 10 वर्ष पूर्ण होने पर स्नेह सम्मेलन का आयोजन
बालिकाओं को अपने सुरक्षा के प्रति जागरुक रहने की जरूरत- एडीजे महेंद्र कुमार सिंह