February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक का हुआ आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की सितंबर 2024 की त्रैमासिक बैठक गांधी सभागार, विकास भवन, देवरिया में आयोजित की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद-एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, और माटीकला योजना में लक्ष्य से अधिक उपलब्धि पर जनपद की सराहना की। साथ ही, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल ऋण वितरण में जनपद की राज्यस्तरीय उत्कृष्टता की भी प्रशंसा की। बैठक में सभी शासकीय योजनाओं, स्वयं सहायता समूहों, किसान क्रेडिट कार्ड, व्यवसाय ऋण, और पीएम स्वनिधि से संबंधित ऋण प्रकरणों को समय पर स्वीकृत और वितरित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, शासकीय योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बैंकों को सख्त निर्देश दिए गए। उन्होंने वित्तीय साक्षरता और समावेशन बढ़ाने के लिए बैंकों को मॉनिटरेबल एक्शन प्लान के तहत कार्य करने का निर्देश दिया। ऋण-जमानुपात बढ़ाने के लिए अग्रणी जिला अधिकारी ने केसीसी कैंप आयोजित करने का सुझाव दिया। बैठक में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर बल दिया गया। किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले सभी किसानों को केसीसी प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
जनपद की ऋण-जमानुपात स्थिति एवं वार्षिक ऋण योजना की प्रगति की बैंकवार समीक्षा की गई। सितंबर 2024 को समाप्त वार्षिक छमाही में जनपद ने वार्षिक ऋण योजना के 541069.90 लाख रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 256845.11 लाख रुपये की उपलब्धि प्राप्त की, जो लक्ष्य का मात्र 47.47 प्रतिशत है। कृषि क्षेत्र में 27.08 प्रतिशत और कुल प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 34.05 प्रतिशत की उपलब्धि असंतोषजनक रही। इस पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की और सभी बैंकों को लक्ष्यों को शीघ्रता से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि सितंबर 2024 तिमाही में जनपद का ऋण-जमानुपात रेशियो 41.57 प्रतिशत रहा, जो राज्य के औसत लक्ष्य 59 प्रतिशत से काफी कम है। अधिकांश प्रमुख बैंकों का ऋण-जमानुपात रेशियो 40 प्रतिशत से कम है, जिस पर अध्यक्ष ने नाराजगी जताई। बैंकों को निर्देश दिया गया कि कृषि, उद्योग, और प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में ऋण वितरण को बढ़ावा देकर जनपद का ऋण-जमानुपात राज्य के औसत स्तर तक लाया जाए।
अंत में, अग्रणी जिला प्रबंधक अरुणेश कुमार ने विधायक प्रतिनिधि, मुख्य राजस्व अधिकारी, और जिला विकास अधिकारी को लक्ष्यों की प्राप्ति का आश्वासन देते हुए सभी अधिकारियों और सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही बैठक का समापन हुआ।
इस अवसर पर देवरिया सदर विधायक प्रतिनिधि नवीन सिंह, भारतीय रिजर्व बैंक की अग्रणी जिला अधिकारी पल्लवी सोम, उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य, मिशन प्रबंधक (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) अरविंद सिंह, विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला बैंक समन्वयक उपस्थित रहे।