
तैयारियाँ अन्तिम चरण में दीपोत्सव शुक्रवार को
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के प्रसिद्ध श्री तामेश्वर नाथ मंदिर को एक बार फिर भव्य और दिव्य तरीके से सजाया जा रहा है। अवसर है तृतीय दीपोत्सव का। जिसके निमित्त पूरे मंदिर परिसर दीप मालिका से की जगमगाने की तैयारियाँ अन्तिम चरण में है।
परिसर में हो रही तैयारियों का जायजा लेने के बाद आयोजक भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने बताया की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री हरीश द्विवेदी, सांसद बस्ती, संत कबीर नगर लोक सभा क्षेत्र के सांसद ई प्रवीण निषाद, भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह होंगे।

तृतीय दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर वैभव चतुर्वेदी ने बताया कि विगत वर्ष की तुलना में इस बार का दीपोत्सव भव्य व दिव्य होगा। उन्होंने जिले की जनता को दीपोत्सव में आमंत्रित करते हुए कहा कि शुक्रवार 21 अक्टूबर को दीपोत्सव कार्यक्रम को सम्पन्न कराने वाराणसी से विद्वान आचार्यगण आ रहे हैं। जो दीपोत्सव के साथ महाआरती कार्यक्रम को भी सम्पन्न कराएंगे।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न