देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l विशेष निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान अंतर्गत जनपद हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ अश्विनी कुमार सिंह उपनिदेशक गायनी, देवीपाटन ने सोमवार को पिपरपाती, हरपुर कला,भैंसाडावर,सोनहुला रामनगर एवं तरकुलवा के स्थायी/अस्थाई निराश्रित गोआश्रय स्थलों का गहन निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने गोआश्रयों के फंड रिक्वेस्ट, सहभागिता के लाभार्थियों का भुगतान तथा केयर टेकरों व गौसेवकों के भुगतान की समीक्षा करते हुए गोआश्रयों के पशुओं को ठंड से बचाव हेतु व्यवस्था , टैगिंग, पेयजल, भूसा,हरा चारा व साईलेज की वर्तमान स्थिति से शासन को रिपोर्ट भेजकर अवगत कराया। विशेष निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान को सफल बनाने हेतु विकास भवन में समस्त पशु चिकित्साधिकारी, खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत के साथ बैठक कर सभी निराश्रित/छुट्टा गोवंश को निकटस्थ गोआश्रयों में संरक्षित करने का निर्देश दिया।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज