
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l विशेष निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान अंतर्गत जनपद हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ अश्विनी कुमार सिंह उपनिदेशक गायनी, देवीपाटन ने सोमवार को पिपरपाती, हरपुर कला,भैंसाडावर,सोनहुला रामनगर एवं तरकुलवा के स्थायी/अस्थाई निराश्रित गोआश्रय स्थलों का गहन निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने गोआश्रयों के फंड रिक्वेस्ट, सहभागिता के लाभार्थियों का भुगतान तथा केयर टेकरों व गौसेवकों के भुगतान की समीक्षा करते हुए गोआश्रयों के पशुओं को ठंड से बचाव हेतु व्यवस्था , टैगिंग, पेयजल, भूसा,हरा चारा व साईलेज की वर्तमान स्थिति से शासन को रिपोर्ट भेजकर अवगत कराया। विशेष निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान को सफल बनाने हेतु विकास भवन में समस्त पशु चिकित्साधिकारी, खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत के साथ बैठक कर सभी निराश्रित/छुट्टा गोवंश को निकटस्थ गोआश्रयों में संरक्षित करने का निर्देश दिया।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश