उपकरण पाकर खिल उठे दिव्यांग बच्चों के चेहरे
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)बाबागंज : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकासखंड नवाबगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबागंज परिसर में आयोजित एलिम्को उपकरण वितरण कैम्प में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किया गया। कम्पोजिट विद्यालय बाबागंज के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न ब्लॉको से आए हुए दिव्यांग बच्चों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, रोलेटर, हेयरिंग एड , एमआरकिट, ब्रेल किट, सहित विविध उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज राधेश्याम वर्मा ने बताया कि जुलाई माह में आयोजित मेजरमेंट कैंप में चिन्हित 192 बच्चों में से 15 बच्चों को ट्राईसाइकिल, 15 बच्चों को छोटी व्हील चेयर 25 को बड़ी, सीपी सी चीयर 4, एल्बो क्रांच 4, एल्बो क्रांच द्वितीय 24, एमआर किट 76, बैक स्लेट 2, हियरिंग एड 42, वह 4 को स्मार्ट कैन दिया गया। मुख्य अतिथि विधायक श्री वर्मा ने कहा कि दिव्यांग जन स्वयं को दिव्यांग समझकर हीन भावना का शिकार न हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने आप में विशिष्ट है आप अपनी विशिष्टता को पहचाने और अपनी कार्यक्षमता के अनुसार पूर्ण मनोयोग से कार्य करें आप जीवन में अवश्य सफल होगें।सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं व योजनाओं का लाभ उठाए। ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जेपी सिंह ने कहा योगी सरकार जनमानस के हित के लिए सदैव तत्पर है। उपकरण पाने वाले बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। इस मौके पर बीईओ नवाबगंज राधेश्याम वर्मा, डीसी समेकित शिक्षा राकेश मिश्रा, रिसोर्स पर्सन जय वीर सिंह, दीपक सिंह विशेष शिक्षा शिक्षक अशोक कुमार, विनोद कुमार, संकुल शिक्षक करुणाकृष्ण श्रीवास्तव, आनंद भूषण मिश्र, अविराज सैनी, सुनील कुमार, संजय कुमार, प्रधान प्रतिनिधि मो0 अनवर सहित अपना दल (एस) विधानसभा अध्यक्ष पेशकार पटेल व जिला सचिव प्रमोद पटेल उपस्थिति रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव