January 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीरत कमेटी के नेतृत्व में घंटाघर पार्क में लगा भव्य निशुल्क मेडिकल कैंप

2000 मरीजों का चिकित्सकों ने किया परीक्षण एवं दवा वितरित की

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो सल्लम के जन्मदिवस पर सीरत कमेटी के जानिब से बुधवार को शाही घंटाघर पार्क में अध्यक्ष तेजे खां के नेतृत्व में वृहद निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।कैंप में जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम द्वारा लगभग 2000 मरीजों की जांच एवं दवा का वितरण किया गया।

जिला अधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कैंप में आकर पदाधिकारियों से मिलकर अपना आशीष दिया।बाद में कैंप का उद्घाटन एडीएम मनोज, सीएमओ एसके सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर जंग बहादुर यादव ने फीता काटकर किया।सीरत कमेटी द्वारा आयोजित निशुल्क मेडिकल कैंप में डॉक्टर ए आर खान, डॉक्टर मलिक, डॉक्टर महेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संगीता मेहता, डॉक्टर गर्वित मल्होत्रा, डॉक्टर दिव्या, अनिल अग्रवाल, डॉक्टर सर्वेश शुक्ला, डॉक्टर आफाक, डॉक्टर मोहम्मद साबिर, राकेश धर, अशोक खरे, डॉक्टर मीनू जोशी, अभिषेक श्रीवास्तव, डॉक्टर शकील, डॉक्टर जुबेर, डॉक्टर जफर, डॉक्टर शादाब, डॉक्टर उमर फारूक खान सहित दो दर्जन डाक्टरों ने मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित की। कार्यक्रम के पूर्व एडीएम, सीएमओ, क्षेत्राधिकारी नगर पुलिस, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, समाजसेवी राकेश चंद्र श्रीवास्तव एवं दाऊ जी सोनी को माला एवं शाल भेंट कर सीरत कमेटी के अध्यक्ष तेजे खां द्वारा सम्मानित किया गया।सीरत कमेटी के सदर तेजी खान, कार्यक्रम संयोजक अब्दुल हमीद शाह, प्रभारी सचिव नासिर अली उर्फ नईम संयोजक मोहम्मद रफी मीडिया प्रभारी मोहम्मद सलीम रोमी कोषाध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान खान ने कैंप में आए समस्त डॉक्टरों को शाल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी तारीख खान ने किया। सीरत कमेटी के मीडिया प्रभारी मोहम्मद सलीम रोमी ने सभी चिकित्सकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आभार व्यक्त किया।