November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने क्षति का सर्वे कर ग्राम प्रधानों से रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश

देवरिया। राष्ट्र की परम्परा
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को बाढ़ राहत कार्यों के अंतर्गत कपरवार के प्राथमिक विद्यालय-परसिया कुरह, कपरवार में बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायतों के प्रधानों से संवाद किया। उन्होंने प्रभावित ग्रामों में पुनर्स्थापन कार्य तेज करने, संक्रामक रोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने तथा अधिकारियों को प्रभावित ग्रामों में हुई क्षति का सर्वे कर ग्राम प्रधानों से रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया।
इस दौरान कोटवा ग्राम के प्रधान ने इंटरनेट सुचारू रूप से नहीं चलने की समस्या को उठाया। पनिका बाजार तथा मइल में जलभराव जनित मच्छर की अधिकता का विषय उठाया गया। तेलिया कला के प्रधान ने फसल क्षति का आंकलन शीघ्र करने भदिला प्रथम की प्रधान ने सड़क का मुद्दा रखा। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को गत दिनों जलभराव से ग्रसित रहे समस्त ग्रामों में भ्रमण करके समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गांवों में मच्छरों का प्रकोप कम करने के लिए दवा का छिड़काव किया जायेगा। जिलाधिकारी ने परसिया देवार में दूषित पानी की समस्या का समाधान करने के लिए एक वाटर प्यूरीफायर लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ के उपरांत जल स्रोतों के दूषित होने की समस्या देखने को मिलती हैं इसके दृष्टिगत समस्त इंडिया मारका हैंडपंप में क्लोरीन की गोलियों का छिड़काव भी किया जाए। इंटरनेट नेटवर्क की खराबी के संबंध में उन्होंने कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को समस्त ग्रामों में सफाई हेतु विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग समस्त ग्रामों में संक्रामक रोगों को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखें और स्वास्थ्य कैंप का आयोजन करे। पशुपालन विभाग टीकाकरण से वंचित रह गए गोवंशो का टीकाकरण सुनिश्चित करें। इस दौरान सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ. राजेश झा, एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम बरहज गजेंद्र सिंह, डीपीआरओ अविनाश कुमार, सीवीओ पीएन सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी आरके सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बाढ़ राहत कार्यों के अंतर्गत कपरवार के विनोबापुरी पहुंचे और जलभराव समाप्ति के बाद कि स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय निवासियों से संवाद भी किया ग्रामवासियों ने मच्छरों का प्रकोप कम करने के लिए दवा के छिड़काव एवं इंडिया मारका हैंड पाइप में क्लोरीन की गोली डालने की मांग की। जिलाधिकारी ने सीएमओ को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही डीपीआरओ को विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान सीडीओ रवींद्र कुमार आदि मौजूद रहे।