July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संपर्क मार्ग हुआ बदहाल आने जाने में लोगों को हो रही परेशानी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत भूपगंज से ककरहा कुट्टी गांव को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग काफी बदहाल है !क्षेत्र के लोगों की शिकायत के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है!
भूपगंज रेलवे स्टेशन के बगल से सीधे ककरा कुट्टी तक पहुंचने वाला संपर्क मार्ग की स्थिति काफी जर्जर है! जिससे ग्रामीणों और किसानों के लिए बड़ी समस्या बन गया है! इस मार्ग पर जगह-जगह पत्थर उजड़ चुके हैं जबकि यह मार्ग दर्जनों गांवों को जोड़ता है! वहीं दूसरी तरफ खराब सड़क के कारण इस मार्ग से विद्यालय पहुंचने वाले नौनिहालो को भी चोटहिल होना पड़ रहा है!
जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है! ग्रामीणों का कहना है की जगह-जगह गड्ढे होने से बीमार व्यक्तियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! रेलवे पुल के आगे से संपर्क मार्ग पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो चुका है!
कांग्रेस के नेता विनय सिंह ने बताया कि भूपगंज से सीधे मलूक सिंह पुरवा झाला तरहर गजवा इमलियागंज चकवा ककरहा कुट्टी को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे बन जाने से लोगों को आवागमन में भारी समस्या हो रही है! लेकिन जिम्मेदार विभाग इस तरफ अनदेखी कर रहा है!
इस संदर्भ में जब उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग को पत्राचार कर बदहाल संपर्क मार्ग को ठीक कराया जाएगा!