December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगर से नहीं हट पाया अतिक्रमण

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर नगर पंचायत में अतिक्रमण नगर के हर रोड पर देखने को मिल सकता है नगर के व्यवसायियों ने वैसे तो नगर में बने ओवर ब्रिज के नीचे के हिस्से तक को कब्जा कर स्थाई दुकान बना लिया है । इस अतिक्रम करने वाले के आगे शासन प्रशासन की भी नहीं चल रही है । क्यों कि वर्तमान उपजिला अधिकारी सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात पत्रकार वार्ता किया और इस पत्रकार वार्ता में नगर के समस्याओं पर पत्रकारों से चर्चा किया और नगर की समस्याओं को जाना जिसमें पत्रकारों ने नगर की मुख्य समस्या नगर में हुए अतिक्रमण को ही बताया नगर में अतिक्रमण का ये हाल है कि रोड किनारे एक मोटर साईकिल खड़ा करने तक की जगह नहीं है । जिसपर उप जिलाधिकारी ने कुछ हफ्तों में नगर से अतिक्रमण हटाने की बात की थी । नगर से अतिक्रमण हटाने की कवायत की गई नगर में नोटिस देने से लेकर पूरे नगर में अतिक्रम हटाने संबंधित उद्घोष भी किया गया लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा । नगर की सड़कों पर दुकानों के सामने लोगो द्वारा दुकान संबंधित समान रख दिया जाता है ।जिससे लोगो के आने जाने में समस्या उत्पन्न होती है । अब देखना ये है कि क्या नगर पंचायत से अतिक्रमण हटेगा या लोगो को अतिक्रमण से होने वाली समस्या का सामना ही करते रहना पड़ेगा ।