बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। ददरी मेला के अंतर्गत दिनांक 24 नवम्बर को भारतेंदु कला मंच पर भोजपुरी नाइट कार्यक्रम में मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री/गायिका अक्षरा सिंह अपनी प्रस्तुति देंगी। यह कार्यक्रम रात्रि 08:30 बजे से शुरू होगा। 24 नवम्बर को आयोजित भोजपुरी नाइट में मुख्य अतिथि माननीय विधायिका बांसडीह केतकी सिंह हैं। ददरी मेला में रविवार को “बलिया गली” को लांच किया जाएगा। “बलिया गली” में जनपद की मशहूर व्यंजन सत्तू, बाटी चोखा, गुड़ की जलेबी, रसड़ा की रसमलाई आदि ख्याति प्राप्त/स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए जाएंगे। पंडाल बनकर तैयार हो चुके हैं।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती