
समाधान दिवस में 140 जन शिकायतों में से महज 15 जन शिकायतें मौके पर निस्तारित
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नौतनवां तहसील सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
समाधान दिवस में कुल 140 जन शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें जिलाधिकारी द्वारा 15 प्रकरणों को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अवशेष मामलों के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्रता पूर्वक और नियमानुसार वादों को निस्तारित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों,आवेदनों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें और सुनिश्चित करें कि वादियों को दौड़ना न पड़े। भूमि विवाद के प्रकरणों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण कर प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण शिकायत सुनिश्चित किया जाएगा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी,उपजिलाधिकारी नौतनवां सहित जिलास्तरीय और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
थाना सुरौली का पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश
किराए के मकान में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी