July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मृतक आश्रित नियुक्ति में हो गया खेल

बे अवलाद का अवलाद बन ले ली नौकरी

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) जिले के बरहज तहसील में मृतक आश्रित संग्रह अमीन चपरासी के पद पर नियुक्ति में खेल हो गया । जानकारी के अनुसार बरहज तहसील में संग्रह अमीन पद पर तैनात छेदी यादव की मृत्यु 2022 में हो गई इनकी अपनी कोई संतान नहीं थी । जिसका फायदा उठा शैलेश यादव पुत्र अज्ञात निवासी थाना भलुवानी ने तहसील में तैनात कुछ कर्मचारियों के मिली भगत से योजना बना फर्जी निवास प्रमाण पत्र गोदनामा आदि तस्तावेज तैयार किया । और लोक सभा चुनाव के बीच जब अचार संहिता लागू था इसी दौरान संग्रह अमीन चपरासी पर अपनी नियुक्ति करा ली ।इस पूरे प्रकरण में नियुक्ति के समय तैनात कई अधिकारी और कर्मचारियों के मिली भगत से इस पूरे खेल के होने की चर्चा है ।इस नियुक्ति की सूचना जब इनके गांव कुछ लोगो को हुई तो उन्होंने इस संदर्भ में उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेज पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग को उच्च अधिकारी ने जांच का आदेश दिया जिसमे तीन सदस्यीय टीम गठित हुई । जांच शुरू तो परत दर परत नियुक्ति के खेल से पर्दा उठने लगा आनन फानन में अधिकारियों द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई 10 सितंबर 2024 को अपराध संख्या 258/2024 धारा 340(2),338,336(3),319(2),318(4) में अभियोग पंजीकृत किया गया ।जब जांच आगे बढ़ी तो शैक्षिक प्रमाण पत्र भी गलत साबित हो गया और वही से नियुक्ति करता सक्षम अधिकारी व माध्यमों को बचाने का खेल शुरू हो गया और सितंबर 2024 में फर्जी नियुक्ति पाए युवक व प्राथमिकी दर्ज अन्य व अज्ञात लोग सरेआम पारदर्शी सरकार को ठेंगा दिखा रहे है वही सक्षम नियुक्ति अधिकारी घी से मक्खी के जैसे निकल कर जांच पर सवाल उठा रहे है ।
यदि ऐसे कारनामों पर रोक लगाने के लिए सरकार व प्रशासन का कड़ा रुख नहीं होगा तो ऐसे खेल जारी रहेंगे आज ही जब इस खबर को लिखते समय सक्षम अधिकारी उपजिलधिकारी के फोन पर उनका वर्जन लेने के लिए संपर्क किया गया तो फोन नही उठा ।