- उच्च प्राथमिक विद्यालय माधोपुर व प्राथमिक विद्यालय शाहपुर खलवा पट्टी ओवरआल चैम्पियन
- सफल खिलाड़ी ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
- बीईओ अजय कुमार तिवारी ने किया शुभारंभ, दिया पुरस्कार
राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा )16 अक्टुबर…
दुदही विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय माधोपुर के परिसर में दुदही की न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित हुई। जूनियर स्तर में उच्च प्राथमिक विद्यालय माधोपुर व प्राथमिक स्तर में प्रा.वि. शाहपुर खलवा पट्टी ओवरआल चैम्पियन रहे। सभी सफल खिलाड़ी ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रार्थना व राष्ट्रगान के साथ खेल बीईओ अजय कुमार तिवारी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा को जीवनोपयोगी और रोचक बनाने में खेलकूद की भूमिका महत्वपूर्ण है।जो कुछ ज्ञान हम पुस्तकों में सीखते हैं उन्हें खेल के मैदान में व जीवन में अपनाने की कोशिश करता हैं। खेल से मस्तिष्क और बुद्धि का तीव्र विकास होता है।
ब्लाक व्यायाम शिक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में खेल अनुदेशकगण रवीश कुमार, श्यामानन्द यादव, अमित कन्नौजिया, विनोद कुमार, पुण्य प्रकाश गिरी, उमेश कुमार, शक्ति नारायण सिंह, सुमंत यादव, राजेश यादव ने प्रतियोगिता संपन्न कराई। खेल के जूनियर स्तर बालिका वर्ग 600 मीटर कु. बबली, 400 मीटर में गुड़िया, 200 मीटर में सान्या, 100 मीटर में चाँदनी वंदना यादव, जूनियर स्तर बालक वर्ग 600 मीटर में दीपक शर्मा, 400 मीटर में आजाद, 200 मीटर में मुजाहिर, 100 मीटर परवेश प्रथम स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 400 मीटर में अलीसा खातून, 200 मीटर आरती, 100 मीटर अंजलि, प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 400 मीटर विक्की, 200 मीटर में बिट्टू 100 मीटर अंकुश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबीकूद में जूनियर बालिका वर्ग मे सान्या व बालक वर्ग में संदीप जबकि प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में सिम्पी व बालक वर्ग में सोनू प्रथम रहे। खोखो में जूनियर बालिका यूपीएस शाहपुर, बालक वर्ग में यूपीएस माधोपुर, प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में कुर्मी टोला व बालिका वर्ग में शाहपुर खलवा पट्टी की टीम विजेता रही। कबड्डी जूनियर बालक व बालिका वर्ग में यूपीएस माधोपुर, प्राथमिक बालक वर्ग में कन्या प्रावि गौरीश्रीराम व बालिका वर्ग में शाहपुर खलवापट्टी की टीम विजेता रही। बीईओ अजय कुमार तिवारी, पूर्व जिला मंत्री अभिमन्यु प्रसाद, प्राशिसं के अध्यक्ष अरुणेंद्र राय, मंत्री रामनिवास जायसवाल, जूशिसं के अध्यक्ष बांकेबिहारी लाल, मंत्री योगेंद्र शर्मा व नोडल शिक्षक नूरमोहम्मद द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान अनिल चौरसिया, अरविंद कुमार दुबे, अलका ओझा, मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, रविप्रकाश शर्मा, योगेश कुमार, राजेश यादव, बलबीर यादव, राकेश रमन सिंह, कंचन कुमारी, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
संवाददाता कुशीनगर…
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि