
सरायमीर/ आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं हिंद एकता टाइम्स के प्रधान संपादकआफताब आलम शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार एवं आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक रहे स्वर्गीय शोएब आलम के घर, सान्त्वना देने सरायमीर स्थित आवास पर पहुंचे। आफताब आलम ने स्वर्गीय शोएब आलम के पुत्र एवं पत्रकार तथा आइडियल पत्रकार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अबू हमजा से मुलाकात की तथा उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि आइडियल पत्रकार संगठन का प्रत्येक सदस्य इस दुख की घड़ी में आपके साथ है। इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय शोएब आलम को श्रद्धांजलि भी दी। बता दें कि अभी 2 दिन पहले ही दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार एवं आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक शोएब आलम की हृदय गति रुक जाने से आसामिक मृत्यु हो गई थी, स्वर्गीय शोएब आलम के घर पर आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तथा पदाधिकारीयों ने जाकर अपनी संवेदना व्यक्ति की तथा सभी लोगों ने एक स्वर से कहा कि स्वर्गीय शोएब आलम का हम लोगों के बीच में ना रहना पत्रकारिता जगत एवं हम लोगों के लिए अपूरणीय छति है जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के साथ अहमद असद शेख, अहमद रजा शेख सहित बहुत से लोग उपस्थित थे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!