जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)थाना क्षेत्र के गांव पलिहुरा में रहस्यमई तरीके से तीन दुधारू पशुओं सहित सात जानवरों की गुरुवार रात मौत हो गई। पांच पशु बीमार है।परेशान किसान नें इसकी पुलिस को सूचना दीं। वहीं जानकारी पाकर डिप्टी सीवीओ प्रवीण त्यागी, टीम सहित पलिहुरा गांव पहुंचे, जहां बीमार जानवरों को दवाई देकर मृत पशुओं का पोस्टमार्टम करवाया। हल्का लेखपाल ने भी मौके पर पहुंचकर इसकी पड़ताल की।पलिहुरा के हरिशंकर ने बताया रात में उनके सभी जानवर पशुशाला में बंधे थे। तभी रात 12 बजे के करीब उनकी तीन दुधारू भैंस व चार अन्य पशुओं नें अचानक तड़पकर दम तोड़ दिया ।पशुओं को तड़पता देख हाल-बेहाल हो गया। देखते देखते उनके सात पशुओं की मौत हो गई और पांच पशु बीमार है।डायल 112 पर सूचना देने के साथ ही थाने में प्रार्थना पत्र दिया। मौके पर पहुंची पशुपालन विभाग डिप्टी सीवीओ प्रवीण त्यागी, डॉक्टर कौशल कुमार नें किसान से जानकारी जुटाई।बीमार पशुओं का उपचार करने के साथ ही मृत पशुओं का पोस्टमार्टम करवाया।वहीं हल्का लेखपाल ने भी किसान को सरकार द्वारा दी जाने वाली हर संभव मदद का भरोसा दिया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।डिप्टी सीवीओ प्रवीण त्यागी ने बताया पशुओं में फूड प्वाइजनिंग होने का अंदेशा है।प्रतीत हुआ हैं कि यह सब जानवरों द्वारा हरा चारा(चरी) खाने से हुआ है।जिस पशु ने ज्यादा चारा खाया वह अत्यधिक बीमार हुआ। पशुओं को एंटीडोट दे दिया है।हालत में सुधार है। किसान द्वारा बोई गई चरी का रंग भी अत्यधिक गहरा है। हरा चारा खिलाने को मना किया है।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया