
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। चौक थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव स्थित जियो टॉवर पर रविवार रात करीब साढ़े दस बजे कुछ मनबढ़ों ने टॉवर में डीजल डालने पहुंचे युवक और उसके दो सहयोगियों पर पंच और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। उसके बाद मनबढ़ों ने युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुए पास में रखे 1.7 लाख रूपये लूट ले गए। शोर मचाने पर मनबढ़ो ने उन्हे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। इस मामले में पीड़ित युवक ने सोमवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है। गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आभूराम टोला भंगड़ा निवासी शत्रुध्न निषाद ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि वह जिओ टॉवर में डीजल डालने का कार्य करते है। हर रोज की तरह रविवार रात करीब साढ़े दस बजे अपने सहयोगी रमेश और पंकज के साथ चौक थाना क्षेत्र के गांव सोनबरसा स्थित जियो टॉवर में डीजल डालने पहुंचे थे। जहां पर करीब आधा दर्ज से अधिक लोग पहले से मौजूद थे। अभी वह सहयोगियों के साथ टॉवर में डीजल डाल ही रहे थे। इसी बीच पहले से वहां मौजूद मनबढ़ों ने उनके और दोनों सहयोगियों पर पंच, रॉड और लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित युवक का आरोप है कि इस दौरान मनबढ़ों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर पास में रखे 1.7 लाख रुपए लूट जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। घटना के बाद से वह काफी डरे और सहमे हुए है।
इस संबंध में चौक थाना प्रभारी प्रशांत कुमार पाठक ने कहा कि उन्हे मामले की जानकारी नहीं है। मामले में हल्का पुलिस कर्मियों से जानकारी लेकर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस