Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशओ0डी0एफ प्लस के अंतर्गत मॉडल ग्राम बनाने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण...

ओ0डी0एफ प्लस के अंतर्गत मॉडल ग्राम बनाने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

श्रावस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर के सभागार में वित्तीय वर्ष 2024-25 में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कर माॅडल ग्राम बनाने हेतु चयनित ग्रामों के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, सफाई कर्मियों तथा खण्ड प्रेरक का दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, आई0ए0एस0 द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों का आह्वान किया गया कि गांव को स्वच्छ रखने हेतु ग्रामीणों को नियमित शौचालय प्रयोग के साथ ही ठोस कूड़ा का घर पर ही पृथ्थकरण करने के लिए प्रेरित करें तथा लोगों में मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी का भाव विकसित करें।
उपस्थित कार्यशाला में जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल द्वारा सभी को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत को आवंटित धनराशि तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की धनराशि का उपयोग कर ग्रामों को ओ0 डी0 एफ0-प्लस के अन्तर्गत माॅडल ग्राम बनाया जाना है।

डीपीआरसी के वरिष्ठ फैकल्टी बृजेश कुमार पाण्डेय ने प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं एसब़ीएम द्वितीय चरण के मुख्य घटक पर प्रकाश डालते हुए शासन एवं निदेशालय स्तर की अपेक्षाओं से अवगत कराया कि ग्रामों में जाकर कार्य योजना के अनुसार निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। प्रशिक्षक पल्लवी बाजपेई द्वारा प्रशिक्षण में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे मे बताया गया।प्रशिक्षण में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक डा. राज कुमार त्रिपाठी, हरिगेन्द वर्मा , अंजुल कुमार, शिवराम, राम सजन वर्मा तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में विकास खंड इकौना के चयनित ग्राम के ग्राम प्रधान,पंचायत सहायक,सफाई कर्मी एवं खण्ड प्रेरक उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments