July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीडीयू: विद्या परिषद में 3 प्लस 1 स्नातक पाठ्यक्रम पर मुहर

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में विद्या परिषद की बैठक संवाद भवन में संपन्न हुई।
बैठक में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम, इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी तथा विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को पीएचडी करने की सुविधा प्रदान करने समेत कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
विश्वविद्यालय तथा संबद्ध महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से 3 प्लस 1 स्नातक पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई होगी। विद्या परिषद की बैठक में इन पाठयक्रमों की मंजूरी दे दी गई। पाठयक्रमों की सभी संकायों ने पास कर दिया था। जिन महाविद्यालयों में परास्नातक पाठ्यक्रम संचालित करने को मंजूरी नहीं है उन्हें चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम ऑनर्स की डिग्री विश्वविद्यालय से अनुमति लेनी पड़ेगी। वरना ऐसे महाविद्यालय विद्यार्थियों की तीन वर्षीय स्नातक डिग्री ही प्रदान कर सकेंगे। ऐसे विद्यार्थी दो वर्षीय परास्नातक डिग्री के लिए ही एलिजिबल होंगे।
इसके साथ ही वो विद्यार्थी जिन्होंने तीन वर्ष में 7 सीजीपीए से ऊपर ग्रेड प्राप्त किया है। वो चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम ऑनर्स के साथ रिसर्च की डिग्री के लिए विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना होगा।
इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी का होगा संचालन
आगामी सत्र से इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी का संचालन भी किया जाएगा। विद्या परिषद ने बैचलर इन फार्मेसी और डिप्लोमा इन फार्मेसी के पाठ्यक्रम को आज अनुमोदित किया है।
पांच कॉलेजों में बीबीए (रिटेल, लॉजिस्टिक एवं हेल्थ केयर) के पाठयक्रम होंगे संचालित
इसके साथ ही पांच कॉलेजों में शुरू होने वाले स्किल आधारित पाठ्यक्रमों पर मुहर लग गई है। इन महाविद्यालयों में बीबीए (रिटेल, लॉजिस्टिक, एवं हेल्थ केयर) के पाठयक्रम संचालित होंगे।
विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को फुल टाइम पीएचडी की सुविधा
विद्या परिषद की बैठक में कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को फुल टाइम पीएचडी करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए पीएचडी अध्यादेश में संशोधन कर इन शिक्षकों को पीएचडी में सुपरन्यूमेरिक आधार पर सीधे प्रवेश दिया जाएगा तथा प्री पीएचडी कार्यक्रम करने की भी सुविधा दी जाएगी।