
वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)
रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य (मार्केटिंग एवं बिजनेस डेवलपमेंट) राजेश पाठक ने 11मई,2024 शनिवार को वाराणसी मंडल के बनारस रेलवे स्टेशन पर, उपलब्ध वाणिज्यिक सेवाओं एवं यात्री सुख-सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान,सहायक वाणिज्य प्रबंधक पुष्कर सिंह रावत,सहायक परिचालन प्रबंधक(कोचिंग) हीरा लाल, स्टेशन अधीक्षक विवेक कुमार सिंह,उप स्टेशन अधीक्षक(वाणिज्य) सर्वेश पांडेय एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ पर्यवेक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।
पाठक ने बनारस स्टेशन की सेकेंड इन्ट्री पर स्थित सामान्य यात्री हाल में विभिन्न आधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ ही शिवगंगा स्वरूप को प्रदर्शित करता जल फव्वारे,यात्री हाल में नवस्थापित जन औषधि केन्द्र के स्टॉल,एक स्टेशन एक उत्पाद के अंतर्गत लगे बनारसी साड़ी एवं ब्लैक पॉटरी के स्टॉलों, पूछताछ काउन्टर, डिजिटल चार्टिंग सिस्टम,यू टी एस काउन्टर, ए टी वी एम कियॉस्क एवं उपलब्ध अन्य सुख-सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया।
अपने निरीक्षण में अतिरिक्त सदस्य श्री राजेश पाठक ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 8 पर स्थित वाटर वेंडिंग मशीन, बॉटल क्रशर मशीन,वाटर कूलर,विभिन्न श्रेणियों के यात्री प्रतीक्षालयों,ए सी लाउन्ज,सामान्य यात्री हाल, आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा संचालित खान-पान स्टाल एवं जन आहार के लाइसेंस, पे एण्ड यूज शौचालय की स्वच्छता एवं रेट लिस्ट,पार्सल कार्यालय में बुकिंग रजिस्टर एवं भार उत्तोलक तराजू,पी आर एस एवं यू टी एस टिकट काउन्टरों पर डिजिटल भुगतान की व्यवस्था एवं अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया और रेल राजस्व को बढ़ावा देने के सम्बंध में कई निर्देश दिये। उन्होंने बनारस स्टेशन के प्रथम तल पर स्थित यात्री निवास,रिटायरिंग रूम तथा डोरमैट्री का भी गहन निरीक्षण किया और ऑन लाईन बुकिंग्स को बढ़ावा देने हेतु व्यापक कदम उठाने का निर्देश दिया ।
More Stories
देवरिया पुलिस का सघन बैंक चेकिंग अभियान, नागरिकों में बढ़ा सुरक्षा का विश्वास
श्रावण मास व कांवर यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक
आउटसोर्सिंग सेवा निगम गठन पर परिषद ने जताया मुख्यमंत्री का आभार