वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 एवं प्रयागराज रामबाग-बनारस रेल खण्ड के विद्युतीकरण के साथ प्रगतिशील दोहरीकरण के पश्चात इस रेल खण्ड पर गाड़ियों की आवृति एवं गति में अपेक्षित वृद्धि होने के कारण, निकट भविष्य में अमानवित/ मानवित समपारों पर ट्रेन एवं इन समपारो से गुजरने वाले मोटर व्हीकल्स की सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन वाराणसी मंडल द्वारा रेलवे क्रासिंग सं-63 C पर नए अंडरपास का निर्माण करने का निर्णय लिया है । जी० टी0 रोड से बरईपुर,कमालपुर एवं रामनाथपुर को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग सं-63 C पर नये अंडरपास का कार्य 15/05/2024 से कार्य प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है।
इस परिप्रेक्ष्य में सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि रामनाथपुर – झूँसी रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित समपार सं-63/C (ग्राम- सोनी) अन्डरपास का कार्य 15/05/2024 से अगले 06 माह के लिए आरम्भ किया जाएगा । इस कार्य के आरंभ होने के कारण उक्त रेलवे क्रासिंग पर आवागमन के सड़क मार्ग को मजबूत बैरिकेडिंग लगाकर यातायात पुर्णतः बन्द किया जाएगा।
सर्व सम्बंधित एवं आम जनमानस को सूचित किया जाता है कि उक्त अवधि में वे रेलवे लाइन के दक्षिण के तरफ रहने वाले लोग सोनी ,कमालपुर, सिहीपुर होते हुए लेवल क्रासिंग सं- 63 AC पार करके हबुसा मोड़ की तरफ से आवागमन करें।
रेल परिवहन एवं सड़क यातायात की संरक्षा के दृष्टिकोण से यह कार्य किया जाना अतिआवश्यक है । अतः सड़क उपयोगकर्ताओ से निवेदन है कि उक्त कार्य अवधि अन्य वैकल्पिक सड़क मार्गों का ही प्रयोग करें ।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!