December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विधानपरिषद की चार सीटों पर चुनाव 10 जून को

22 मई तक भरे जा सकेंगे नामांकन पत्र

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
एक तरफ लोकसभा चुनाव शुरू है वहीं दूसरी ओर भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र विधान परिषद की दो शिक्षक और दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव की घोषणा की है। मुंबई स्नातक, कोकण स्नातक तथा नाशिक शिक्षक और मुंबई शिक्षक सीटों के लिए 10 जून को मतदान होगा। बता दें कि मुंबई स्नातक सीट से विलास विनायक पोतनीस, कोकण स्नातक सीट से निरंजन वसंत डावखरे, नाशिक शिक्षक सीट से किशोर भिकाजी दराडे और मुंबई शिक्षक सीट से कपिल हरिश्चंद्र पाटिल 7 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र विधान परिषद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं, ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग ने 2 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और 2 स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। इस तरह चुनाव कार्यक्रम चुनाव के लिए बुधवार 15 मई 2024 को अधिसूचना जारी की गई। बुधवार 22 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 24 मई को की जाएगी, तथा 27 मई को नाम वापस लिए जा सकेंगे। सोमवार 10 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक चार सीटों के लिए मतदान होगा। गुरुवार 13 जून को मतगणना होगी। यह संपूर्ण प्रक्रिया
18 जून तक पूरी हो जाएगी। विधान परिषद में 7 शिक्षक, 7 स्नातक सीट
महाराष्ट्र विधान परिषद में कुल 78 जगह है। इनमें से 30 सीट विधानसभा सदस्यों के वोट के जरिए भरी जाती है। स्थानीय प्राधिकारी संस्था की तरफ से 22, स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से 7 तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से 7 सदस्य चुने जाते हैं। 12 सदस्यों को राज्यपाल की तरफ से नामांकित किया जाता है। महाराष्ट्र में 7 स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हैं। स्नातक करने के तीन साल बाद ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। मतदाता के लिए स्नातक तथा उम्मीदवार के लिए भी स्नातक होना जरूरी है।