

डेढ़ वर्षीय मासूम व जानवर सहित घर और दर्जनों बीघा खेत जलकर खाक
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के बाघनगर गांव में रविवार को एक घर में लगी आग के चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची सहित सभी सामान व जानवर जलकर खाक हो गएl
कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामवासियों ने आग पर काबू पायाl
सूचना पर उप जिलाधिकारी शैलेश दूबे क्षेत्राधिकारी सदर सहित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच गए हैंl पीड़ितों का रो-रो कर बुरा हाल हैl समाचार लिखे जाने तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थेl
वहीं दूसरी ओर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के गांव मरवटिया सिवान लगी आग से किसानों की दर्जनों बीघा खड़ी फ़सल जलकर खाक हो गईl किसी तरह से ग्रामवासियों ने आग पर काबू पायाl
आगजनी की सूचना पर, क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान ने जायजा लेते हुए किसानों को ढाढस बंधाया और क्षतिपूर्ति तत्काल उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश दिएl
More Stories
कांवड़ या हुड़दंग? आस्था की राह में अनुशासन की दरकार
भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार गजब चल रही यह सरकार
पौराणिक मान्यता और सावन माह का आध्यात्मिक महत्व