
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कर विभाग की बैठक की गई .. बैठक में मार्च माह की दृष्टिगत राजस्व वसूली बढ़ाने हेतु बड़े बकायादारो से बकाया जमा करने हेतु निर्देश दिया गया समस्त राजस्व निरीक्षक, नायाब मोहर्रिर को दिए गए लक्ष्य को पूरा करने हेतु निर्देश दिया गया इसके अलावा ऐसे भवन व दुकान जिनका बकाया अधिक है तथा लंबे समय से कर जमा नहीं हो रहा है उन दुकानों में भवनों को सील कराने हेतु मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, कर निर्धारण अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारी एवं कर अधीक्षक को निर्देशित किया गया। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा वसूली को प्रतिदिन बढ़ने पर जोर दिया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए बैठक में दुर्गेश मिश्रा अपर नगर आयुक्त, निरंकार सिंह अपर नगर आयुक्त, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, कर निर्धारण अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारी एवं समस्त कर अधीक्षक उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस