
मोटरसाइकिल गिरोह का पर्दाफाश
थाना रूपईडीहा पुलिस टीम को मिला नगद पुरस्कार
बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) रूपईडीहा पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे l अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी,क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में गठित थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने अपनी टीम के साथ मोटर साइकिल चोर गिरोह का किया खुलासा l तीन आटोलिफ्टर को पुलिस टीम ने दबोचा चोरी की 21 मोटरसाइकिल किया बरामद | गिराहो के सरगना समेत दो चोर गिरफ्तार पकड़े गए चोर हरदी थाना क्षेत्र के रहने वाले l प्रेम कुमार चौहान पुत्र तीरथ राम चौहान का अपराधिक इतिहास नानपारा,पयागपुर,हरदी थाने में मुकदमा दर्ज है l मोटरसाइकिल गिरोह ने लखनऊ , सीतापुर,बाराबंकी,बहराइच समेत कई जिलों से वाहन चोरी किया था पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने पुलिस लाइन सभागार में रुपईडीहा पुलिस के गुडवर्क का किया खुलासा l रात्रि गश्त आईसीपी चौराहे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई l प्रेम कुमार चौहान के पास देशी तमंचा 315 व दो कारतूस तथा तीरथ राम मौर्या, जय जय राम यादव के पास एक एक चाकू बरामद हुआ l तीनों अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि बहराइच जिले तथा अन्य जनपदों से मोटरसाइकिल की चोरी करते हैं l चोरी की बाईक जंगल के रास्ते नेपाल में जाकर बेच देते थे l चकिया रोड बख्शी तालाब के एक खंडहर मकान से सटे पक्के टैंक में पत्तियों से ढक कर छुपाते थे l पकड़े गए अभियुक्त प्रेम कुमार चौहान पुत्र तीरथ राम चौहान,तीरथ राम मौर्य पुत्र कोइली मौर्य, जय जय राम यादव पुत्र रंगीलाल यादव थाना हरदी के निवासी हैं l थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह,कृष्ण कुमार सिंह, विजय सिंह,संतोष कुमार,मुलायम यादव,धीरेन्द्र प्रताप सिंहअजय राना,संदीप चौहान,संजय गौड़, अंकुर यादव,सूरज सिंह थाना रूपईडीहा
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस