

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) प्राप्त समाचार के मुताबिक देवरिया जिले के सलेम पुर लोक सभा जो बलिया जिले के कुछ हिस्सों को मिला कर बना है इस लोक सभा स्थित बनकटा विकास खण्ड क्षेत्र के बनकटा बजार में मुख्य मार्ग जो त्रिगुणा नन्द जनता इण्टर कालेज चौराहे से बजार के तरफ स्टेशन को जाने वाले मुख्य मार्ग पर बीच सड़क में ही 20 मार्च की दो पहर में महज 45 मिनट के हुए बर्षा ने क्षेत्र की उपेक्षा को रेखांकित कर दिया बीच सड़क किसी नाले के रूप में तब्दील हो गई जो यह बयान कर रहा है कि अब तक इस सलेमपुर लोक सभा क्षेत्र, के भाटपार रानी विधान सभा में आने वाले बनकटा इलाके के विकास की लगातार कितनी उपेक्षा की गई है। इस बेमौसम हुए हल्की वर्षा ने यहां के उपेक्षित 32 बेड के सीएचसी अस्पताल बनकटा भुंडवार, की उपेक्षा बनकटा पशु चिकित्सालय के डाक्टर विहीन होने, इसकी उपेक्षा बनकटा रेलवे स्टेशन में ट्रेन ठहराव की उपेक्षा, के बाद से सड़क के उपेक्षा का पोल खोल कर जनता एवं जन प्रतिनिधि के सामने रख दिए हैं जो सोहनपुर यज्ञ स्थल पर सड़क पर पानी जमा हो गया जिसे वालंटियर सड़क से झाडू से हटाते रहे।
वहीं इस क्षेत्र में फर्जी विकास के फर्जी दावे का कलई खुलने से लोग आहत हैं।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!