
प्राथमिक विद्यालयों में छात्र एवं शिक्षकों की उपस्थिति टैबलेट के माध्यम न होने पर डीएम ने की नाराजगी व्यक्त
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में निपुण भारत और जिला पोषण समिति की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई।
निपुण भारत की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के सभी 1695 परिषदीय विद्यालयों में कंपोजिट धनराशि को प्राथमिकता के आधार पर उचित मदों में व्यय करते हुए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एक माह में रिपोर्ट उनके समक्ष में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कंपोजिट धनराशि को विद्यालय में रैम बनवाने, विद्युतीकरण करने, व्हाइट बोर्ड लगवाने, शौचालय निर्माण और सुंदरीकरण जैसे कार्यों में इस्तेमाल करें। उन्होंने सभी विद्यालयों में प्रत्येक कक्षा में न्यूनतम दो ट्यूबलाइट और एक पंखा लगवाने का निर्देश दिया। शासन से विभिन्न मदों में प्राप्त धनराशि को अनिवार्य रूप से नियमानुसार खर्च करते हुए विद्यालय में कार्य कराएं। उन्होंने छात्र एवं शिक्षक की उपस्थिति टैबलेट के माध्यम से कराने में जनपद की प्रगति असंतोषजनक होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए, तत्काल प्रभाव से टैबलेट में संबंधित ऐप को डाउनलोड करवाते हुए सभी शिक्षकों द्वारा छात्र एवं शिक्षक उपस्थिति को टैबलेट के माध्यम से सुनिश्चित करने हेतु कड़ा निर्देश दिया।
पोषण समिति की समीक्षा में उन्होंने विभिन्न ब्लाकों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर नवाचार को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में उन्होंने अलग–अलग ब्लाकों को 10 आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन करते हुए अलग–अलग योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने हेतु पायलट प्रोजेक्ट चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने पनियरा को आदर्श पोषण वाटिका स्थापित करने, सिसवा को गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य व पोषण प्रबंधन प्रभावी ढंग से करने, निचलौल में मुसहर बस्तियों में बच्चों के लर्निंग आउटकम में सुधार करने, नौतनवां में सैम/मैम बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य पुनर्वास करने और विभिन्न योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने, लक्ष्मीपुर में मिशन यशोदा के अंतर्गत लर्निंग आउटकम में सुधार और प्रगति संबंधी आख्या उनके सम्मुख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने 09 मार्च से शुरू हो रहे पोषण पखवाड़े को प्रभावी ढंग से आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षण में प्रभावी सुधार हेतु संबंधित विभाग सभी जरूरी कदम उठाएं।
इस दौरान बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, डीपीओ दुर्गेश कुमार सहित सभी एबीएसए और सीडीपीओ उपस्थित रहें।
More Stories
गौ-पालन हेतु 80 हजार से 31.25 लाख तक का अनुदान आवेदन प्रारंभ
बाइक सवार मनबढ़ो ने युवक को मारपीट कर किया घायल,मुकदमा दर्ज
जिला शिक्षक कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक सम्पन्न