
रिदमिक व ट्रेडिशन योग प्रतियोगिताओं में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
पडरौना विकास खंड के ग्राम पंचायत कठकुइयां के टोला शिवराज पुर निवासी रंजीत यादव की पुत्री प्रिया यादव ने गत सात फरवरी से 13 फरवरी तक नई दिल्ली में खेलो इंडिया के तत्वावधान में आयोजित, दिल्ली ओलंपिक 2024 के वुमेंस योगासन लीग (नार्थ जोन) के रिदमिक व ट्रेडिशन योग प्रतियोगिताओं में दो स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया है।
नई दिल्ली के ही लालबहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय से योगा स्नातक में द्वितीय वर्ष की पढाई कर रही प्रिया ने कई योग प्रतियोगिताओं में अपना हुनर प्रदर्शित कर विजेता चुनी गई। प्रिया की उपलब्धि पर मां रंभा देवी, रामानंद यादव, राजवंशी यादव, प्रधान लालमोहन यादव, रवींद्र, डा. सुभाष यादव, डा. पूनम यादव, नेहा यादव, उमंग व्यास, कमलेश, सत्यम, गोविंद आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामना दी है।
More Stories
बलिया बलिदान दिवस पर निकली ऐतिहासिक रैली, स्वतंत्रता सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि
पुरुष कबड्डी में शारीरिक शिक्षा विभाग एवं महिला खो-खो में एथलेटिक एसोसिएशन की टीम विजेता
उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदन जाँच समिति की समीक्षा बैठक