श्रीदत्तगंज, बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बभनपुरवा में गदंगी का अंबार बजबजाती नाली में गन्दे पानी भरा जीता जागता प्रमाण है ,सफाई कर्मी न पहुँचने से बीमारी फैलने की आशंका व्याप्त है अधिकारी मौन है।
ग्राम बभनपुरवा में सफाई कर्मी न पहुँचने से गन्दगी का अंबार लगा हुआ है गांव में जगह जगह नाली में पानी ठगराव होने से संक्राकमक बीमारी फैलने की आशंका है ।गर्मी मदन कुमार वर्मा ननका , मझिला, दुर्गा प्रसाद मिठाई लाल ने बताया कि गांव में सफाई कर्मी नही आता जिससे गन्दगी फैली हुई नाली की सफाई न होने से नाली का पानी उफान पर है ऐसे स्थित में गांव संक्राकमक बीमारी फैलने की आशंका व्याप्त है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच करके बैधानिक कार्यवाई की जाएगी ।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन