January 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पशुपालकों को कानूनी नोटिस देकर वसूल किया जाएगा जुर्माना

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
खुले में सड़कों पर जानवरों को छोड़ने के लिए पशुपालकों को कानूनी नोटिस देते हुए उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दी है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सड़कों पर घूम रहे पशुओं को पकड़ने के दौरान पशुपालकों को चिन्हित किया गया है, तथा उनकी सूची तैयार की गई है। भविष्य में खुले में जानवरों को छोड़ने वाले अन्य पशुपालकों को भी चिन्हित करके उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।
उन्होने बताया कि पशुपालक, पिकौरा दत्तू राय वार्ड नं0 15 के उदय प्रताप, भुपेन्द्र सिंह, दीपक सिंह, दीप नरायन, लक्ष्मी शंकर, धनन्जय सिंह, कृष्ण गोपाल, रवि सिंह तथा इन्दिरा नगर विशुनपुरवा के कृष्ण कुमार, आकाश, मनोज कुमार, रितेश कुमार, सदन यादव, त्रिभुवन प्रसाद एवं रमेश चौधरी है। इस संबंध में उन्होने ईओ नगरपालिका को निर्देशित किया है कि इन पशुपालको को नोटिस जारी करें।