
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पन्डित दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य ग्रामीण योजनान्तर्गत राजकीय आईटीआई, उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में विकास खण्ड नवाबगंज में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में प्रतिभागी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करते हुए बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
मुख्य अतिथि व्लाक प्रमुख नवाबगंज के प्रतिनिधि शिवपूजन सिंह द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया गया, शिव पुजन सिंह ने अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की निजी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। मेले को सम्बोधित करते हुए जिला समन्वयक उ.प्र. कौशल विकास मिशन/नोडल प्रधानाचार्या राजकीय आईटीआई स्मृति शर्मा एवं सहायक सेवायोजन अधिकारी द्वारा सेवायोजन पोर्टल पर स्किल वर्कर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील करते हुए आईटीआई एवं कौशल प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों का आहवान किया कि ऐसे आयोजनों का भरपूर लाभ उठाएं और कार्यकम का संचालन अभय शर्मा द्वारा किया गया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस