July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देश को समृद्ध बनाने के लिए उद्योग व्यवसाय को बढावा देने की जरूरत: भीम बहादुर

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नेपाल व्यवसाय और वाणिज्य के क्षेत्र में अभी काफी पिछड़ा हुआ है, हम सभी व्यापारी वर्ग को मिलकर देश में नए उद्योगों की स्थापना करने के साथ लोगों को रोजगार पर बनाने की जरूरत है। जिससे कि नेपाल आत्मनिर्भर बन सके। यह बात नेपाल उद्योग तथा व्यवसायी महासंघ जिला कार्यसमिति बाँके जिले में सचिवालय का उद्घाटन के अवसर पर नेपाल उद्योग तथा व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष भीम बहादुर राना भाट ने कही,नेपाल के नेपालगंज महानगर में न्यू रोड पर व्यापारिक सचिवालय केंद्र का उद्घाटन किया गया।
सचिवालय उद्घाटन के आवास पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी एमाले बाँके के अध्यक्ष किस्मत कुमार कक्षपति ने कही,उन्होंने कहा कि देश में उद्योग व्यवसाय को स्थिति अगर अच्छी नही रही तो देश समृद्ध नही हो पाएगा। सरकार ने उद्योग व्यवसाय को आगे बढाने के लिये बेहतर नीति नियम बनाने की जरूरत है। देश में उद्योग व्यापार को बढ़ाने के लिए बड़े पूंजी पतियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इसके साथ ही विदेशी पूंजी पतियों को भी नेपाल में कारोबार करने के लिए सरकारी सहयोग और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी होगी, जब तक पूंजी पति व्यवसाय में अपना निवेश नहीं करेंगे तब तक देश तरक्की नहीं कर पाएगा, इसके साथ ही देश में बेरोजगारी की समस्या भी बढ़ेगी। उद्योगों की स्थापना के बाद देश में लोगों को रोजगार मिलेंगे और बेरोजगारी से मुक्ति मिलेगी। अध्यक्ष किस्मत कुमार कक्षपति ने नेपालगन्ज उद्योग वाणिज्य संघ के आगामी निर्वाचन में नेतृत्व को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा की फिर से बहुमत के साथ संगठन को खड़ा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा की नेकपा एमाले ने पार्टी अध्यक्ष के.पी. ओली के नेतृत्व में गत महीने पश्चिम महाकाली से पूर्व मेची तक “नेपाल समृद्धि संकल्प यात्रा” में सहभागी हुए विभिन्न दल के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, एमाले कार्यकर्ता व सर्वसाधारण लोगों से सीधा सम्वाद किया गया और के विचार लिए गए। 751 बिन्दुओं से संबन्धित प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र सौंपा गया।
नेकपा एमाले का लुम्बिनी प्रदेश अध्यक्ष अशोक कर्माचार्य ने पार्टी के भातृ संगठन महासंघ ने उद्योग व्यवसायी के हक के लिए संगठन को मजबूत करने पर बोल दिया, महासंघ के सचिव विष्णु खनाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रमुख अतिथि किस्मत कुमार कक्षपति ने महासंघ के सलाहकारों को मनोनयन पत्र दिया।
बैठक में निर्णय के अनुसार सलाहकारों में महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष मधुसुदन शर्मा रिजाल, महासंघ के निवर्तमान कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ, नरेन्द्र शर्मा, शेमराज शाक्य, विष्णु प्रसाद मैनाली, ज्ञानेन्द्र श्रेष्ठ, विष्णु प्रसाद गौतम, भिम सुवेदी, रचना श्रेष्ठ, तनवीर जमाल हलवाई, श्रीधर आचार्य, विश्व खनाल और सुदिप पौडेल उपस्थित रहे। प्रेस सल्लाहकार में वरिष्ठ पत्रकार पूर्णलाल चुके तथा कानूनी सल्लाहकार में अधिवक्ता बसन्त गौतम को चयन किया गया है।
सर्वसम्मत रुप से निर्वाचित नई कार्यसमिति में उषा थापा और श्याम सुन्दर अधिकारी उपाध्यक्ष, विष्णु खनाल सचिव, पिताम्बर मरासिनी कोषाध्यक्ष में चयनित हुये, महासंघ में रामचन्द्र तिवारी, शर्मिला खत्री और अनन्त कुमार शाह चयन हुए हैं , सह कोषाध्यक्ष में विष्णु माया शाही चयनित हुए,कार्यसमिति के सदस्यों में भागवत प्रसाद कँडेल, राम प्रसाद पन्थ, टोप बहादुर थापा, केशव राज अधिकारी, चक्र बहादुर केसी, पुण्यप्रसाद तिवारी, भार्गव लम्साल, सरोज कुमार चौधरी, मिन बहादुर मल्ल, डिलाराम पौडेल, पूर्णदेव गिरी, विष्णु श्रेष्ठ, वुद्धि दियाली, लक्ष्मी प्रसाद शामिल किए गये।