सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया जाता है, इस अवसर पर स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगो को इलाज हुआ बघुड़ी 48, नवानगर 22, देवकली 32 , कठौडॉ 21,इसरपीठपत्ति 23 मरीजों का इलाज हुआ। इस अवसर एलोपैथिक आयुर्वेदिक होम्योपैथिक इस अवसर पर मरीजों का इलाज हुआ, सबसे ज्यादा न्प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी में 48 मरीज उपलब्ध थे कूल 155मरीजों का इलाज हुआ सबसे ज्यादा मरीज सांस के बघुडी में उपलब्ध रहें नवानगर औऱ देवकली में फार्मासिस्ट के सहारे जांच के नाम पर खानापूर्ति चल रही है मरीज वापस चले जा रहे है।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष