July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीएमओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नवीनीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद के अधीक्षक कार्यालय का सीएमओ ने फीता काट कर उदघाटन किया, जरवल अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद में कार्यालय का अधीक्षक डॉ कुंवर रितेश के द्वारा नवीनीकरण कराया गया है। सीएचसी पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने पूजन अर्चन के बाद नवीनीकृत अधीक्षक कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया,इस दौरान आचार्य सुनिधि देव मिश्रा ने मंत्रोचार के साथ विधिपूर्वक पूजन अर्चना कराया।
उदघाटन के पश्चात सीएमओ डॉ सतीश सिंह ने सीएचसी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और साफ सफाई के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं पर संतुष्टी जताते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ कुंवर रितेश सिंह की पीठ थपथपाई इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ कुंवर रितेश सिंह, डॉ निखिल, डॉ विप्रा पांडेय, डॉ प्रियंका, डॉ रविशंकर शुक्ल, डॉ विनोद अग्रहरि, डॉ रईस अहमद, डॉ अशोक, डॉ अभिनाश श्रीवास्तव,सिंह, डॉ उमेश सोनकर, डॉ प्रशांत, डॉ ध्वज सोनकर, बीएएम शिव कुमार, फार्मासिस्ट महेन्द्र चौधरी वार्ड बॉय रूमान अहमद, राकेश, एआरओ आर पी कनौजिया समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।