November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्रम विभाग के छापे में मिले तेरह नाबालिक बच्चे

अधिकारियों ने की दुकानदारों पर कार्यवाही

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) बिलरियागंज मार्केट में मंगलवार कों दुकानदारों के बीच उस समय हड़ कम्प मच गया जब अचानक श्रम विभाग ने स्थानीय बाजार में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए, नाबालिक बच्चों की तलाश जारी कर दी। जिन-जिन दुकानों पर नाबालिक बच्चे मिले उनका नाम पता और जिन दुकानो पर काम कर रहे थे उस दुकानदार का नाम पता नोट करके आगे बढ़ते गए । तथा दुकानदारों को हिदायत दिया कि नाबालिक बच्चों से दुकान पर काम न लिया जाय। अभी इनका खेलने कूदने का समय है इनको खेलकूद और पढ़ाई में लगाया जाए । श्रम विभाग के इस कार्रवाई से व्यापारियों के सटर गिरने लगे, कुछ लोग समझे कि सैंपल विभाग है तो कुछ लोग समझे कि सेल टैक्स विभाग है। जब तक अधिकारी बिलरियागंज बाजार में रहे दुकानदार एक दूसरे दुकानदार से टेलीफोन द्वाराअधिकारियों का लोकेशन लेते रहे।