बघौचघाट(राष्ट्र की परम्परा) आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज पथरदेवा के खेल मैदान में स्वर्गीय जवाहर प्रसाद मद्धेशिया स्मारक फुटबाल महाकुंभ प्रतियोगिता के फाइनल मैच कोलकाता और उत्तराखंड टीम के बीच खेला गया।फाइनल मैच में रविवार को कोलकाता ने उत्तराखंड को 1/0 से हराकर शील्ड पर कब्जा कर लिया।
प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीनर्मदेश्वर महादेव मंदिर मेंदीपट्टी के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय कर हाथ मिलाकर मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में बहुत जरूरी है।खेल से तन,मन और विचार स्वस्थ होते हैं।खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है।प्रतियोगिता के बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता नीरज श्रीवास्तव,मुराद अली, जयप्रकाश राय आदि लोंगो ने संबोधित किया।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के पहले हाफ में कोलकाता एवं उत्तराखंड की टीम के खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, गोल दागने के लिए जूझती रही।लेकिन दोनो टीम गोल नहीं दाग सकी।मध्यांतर के बाद निर्धारित समय के अंतिम चरण में कोलकाता के खिलाड़ी ने एक गोल दाग कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस प्रकार फाइनल मुकाबले को कोलकाता की टीम ने 1/0 से उत्तराखंड की टीम को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।आयोजक अजय मद्धेशिया ने अतिथियों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर भेंट किया।निर्णायक सबीना परवीन व अमित,अखिलेश मंडल एवं कमेंट्री आवाज के जादूगर अंगद तिवारी,मुराद अहमद ने किया।इस दौरान प्रमोद मद्धेशिया,विजय मद्धेशिया,धर्मवीर गुप्त,वशिष्ठ दत्त राय,उमेश यादव,सोनू यादव,रिजवान अहमद,मैनुद्दीन,गिरिजेश यादव,राजन श्रीवास्तव,संतोष श्रीवास्तव,अमित पटेल, इरशाद,अमर सिंह,सोनू वर्मा,भोलू शर्मा,मुहम्मद फतेह,वसीम अहमद,एसरार अहमद, अलाउद्दीन खान आदि मौजूद रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि