April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बाइक भिड़ंत में होमगार्ड जवान समेत एक घायल

बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा)
कुशीनगर जनपद के तमकुही राज से बाइक से घर लौटने के दौरान चौरा खास थाना क्षेत्र अंतर्गत, बेलवा चौराहा के समीप दो बाईकों के आमने सामने भिडंत में बाइक सवार समेत होमगार्ड का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए भिजवाया।
देवरिया जनपद के मेहाहरहंगपुर निवासी कमालुद्दीन होमगार्ड जवान के पद पर कार्यरत हैं।जिनकी ड्यूटी स्थानीय थाने पर है।वह शनिवार को किसी जरूरी काम के लिए बाइक से तमकुही राज गए थे जहा से वापस घर लौटने के दौरान देर शाम, कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर बघौचघाट मार्ग पर चौरा खास थाना क्षेत्र के बेलवा चौराहा के समीप पहुंचे थे।की विपरीत दिशा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक से भिड़ंत हो गई, जिसमे दूसरा बाइक सवार समेत होमगार्ड जवान भी घायल हो गया।उसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने सड़क पर गिरी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया।मौके पर जुटी भीड़ ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भिजवाया।और वाहन को कब्जे में ले लिया।